सुल्तानपुर /अखंडनगर सहतपुर पेट्रोल टंकी के पास एक बाइक और एक सांड के बीच भीषण टक्कर में सांड की मौके पर तत्काल मृत्यु हो गई बाइक सवार के पैर में चोट आई और बाल बाल बच गया बाइक का काफी नुकसान हो गया है
सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं की वजह से आज कल आदमी का सड़क पर चलना दूभर हो गया है सड़क के किनारे चल रहे आवारा पशु कब दौड़ कर सड़क पर आ जाएं और किसकी जान माल का खतरा हो जाए इसका कोई भरोसा नहीं है आज दिनांक 17 को मोहम्मद जाकिर हाशमी पुत्र मोहम्मद सुबिन हाशमी उम्र 20 वर्ष ग्राम भेलारा अपनी बाइक से अखंड नगर की तरफ से आ रहा था की सहतपुर पेट्रोल टंकी के पास अचानक एक सांड कूदकर सड़क पर आ गया जिससे बाइक सवार अनियंत्रित होकर सांड से टकरा गया । टक्कर इतनी गंभीर थी की सांड की तत्काल मौत हो गई और बाइक सवार भी घिसटता हुआ दूर तक चला गया ।मरे हुए सांड को लोग खींच कर सड़क के किनारे कर दिए । इसी तरह डेली कोई न कोई घटना घटती रहती है इसका निदान कब होगा कौन करेगा कोई पता नहीं है।
रिपोर्ट –राम सकल गौतम केमास न्यूज़ सुल्तानपुर
सांड की टक्कर से बाइक सवार घायल ,बाइक का नुक़सान , सांड की तत्काल मौत
In
