आजमगढ़ ::आजमगढ़ में 15 दिसंबर से 15 फरवरी 2021 तक अभियान चलाकर वरासत में नाम होगा दर्ज ,CRO ने दी जानकारी

0
0

भू राजस्व अपर जिला अधिकारी हरिशंकर (पी.सी.एस )ने बताया कि वरासत के लिए तहसीलों और लेखपालों का चक्कर काटने से लोगों को निजात मिलेगी इसके लिए 2 माह का विशेष अभियान 15 दिसंबर से 15 फरवरी 2021 तक चलेगा जिन लोगों को विरासत में नाम दर्ज करवाना है वो लेखपाल को अपना प्रार्थना पत्र दे सकते हैं अभियान के दौरान निर्विवादित वरासतो का निस्तारण किया जाएगा आवेदन पत्रों के अग्रसारण वह उस पर की जा रही जांच आख्या की कार्रवाई ऑनलाइन की जाएगी संक्रमणीय भूमिधरी, अविवादित वरासत करने के लिए ही इस अभियान की शुरुआत की गई है इस अभियान के दौरान राजस्व कर्मी वह तहसील स्तरीय अधिकारी द्वारा भ्रमण कर राजस्व ग्रामों में प्रचार प्रसारण करते हुए खतौनी को आगे बढ़ाया जाएगा इसके बाद लेखपाल प्रार्थना पत्र प्राप्त कर उन्हें ऑनलाइन भरेंगे क्षेत्रीय लेखपाल दी गई व्यवस्था के अनुसार इसकी जांच करेंगे राजस्व निरीक्षक जांच एवं आदेश प्रारित करने की प्रक्रिया करेंगे राजस्व निरीक्षक में दर्ज करने के बाद खतौनी की प्रविष्टियों को भूलेख सॉफ्टवेयर पे अपलोड करेंगे सारी प्रक्रियाओं के बाद लेखपाल द्वारा डीएम को प्रमाण पत्र दिया जाएगा कि उनके क्षेत्र में कोई भी वरासत का प्रकरण अवशेष नहीं है (C.R.O) ने बताया कि अभियान पूरा होने के बाद इसकी जांच की जाएगी और अगर कहीं भी कोई त्रुटि पाई जाती है तो लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें