आजमगढ़/जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज की स्थिति है

0
0

आजमगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज की स्थिति है अपराध चरम पर है मासूमो के साथ बलात्कार उनकी नृशंस हत्याएं हो रही हैं वर्तमान सरकार में दलितों एवं महिलाओं के प्रति कई गुना अपराध बढ़े हैं। सरकार सभी मोर्चे पर फेल है विपक्षी दलों में एक मात्र काग्रेस पार्टी ही पीड़ितों की आवाज उठा रही है इसीलिए बदले की भावना से उत्तर प्रदेश सरकार के इशारे पर कांग्रेसियों को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है कांग्रेसियों के विरुद्ध फर्जी एफ आईआर दर्ज किये जा रहे है। 1अक्टूबर 2020 को हाथरस पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एवं महासचिव प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में आजमगढ़ जनपद के कांग्रेसजनों ने उनकी रिहाई की मांग को लेकर मुहम्मदपुर के पास आंदोलन किया उसके बाद ज्ञात हुआ गंभीरपुर थाने की पुलिस ने कांग्रेसियों के विरुद्ध फर्जी एफ आई आर दर्ज कर लिया है। थाने का एक दरोगा कांग्रेसियों के यहां फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है उन्हें धमकी देते हुए थाने पर बुला रहा है दिनांक 4 अक्टूबर 2020 को जिलाधिकारी हाथरस की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेसी कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए शांति मार्च निकाल कर गांधी प्रतिमा पर जा रहे थे शहर कोतवाल द्वारा भारी फोर्स के साथ लोकतांत्रिक तरीके से जा रहे कांग्रेसियों को रोक कर उन पर फर्जी एफ आई आर दर्ज कर लिया गया। आजमगढ़ जिले की पुलिस बीजेपी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करती जबकि कांग्रेस के पास कई ऐसे वीडियो फुटेज हैं जिसमें बीजेपी के लोग कोविड-19 के गाइडलाइन का उल्लंघन करते देखे जा रहे हैं। जिम्मेदार राजनैतिक दल होने के नाते हम तानाशाह सरकार की लाठी गोली से डरने वाले नहीं है हमेशा जनहित के मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे।
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से बेलाल अहमद, तेज बहादुर यादव, पूर्णमासी प्रजापति, ओंकार पांडेय, रविकांत त्रिपाठी, मुन्नू मौर्या, शीला भारती, अजीज इमाम, प्रिंस सिंह राजपूत, आशुतोष रजत आदि लोग रहे।

रिंकू चौहान

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें