छुट्टा पशु के अचानक सड़क पर आने से बाइक सवार हुआ गंभीर रूप से घायल

0
13

शाहगंज/जौनपुर

थाना व कोतवाली शाहगंज क्षेत्र के ग्राम निजामपुर निवासी का हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि ग्राम निजमापुर के लालचंद अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए सुल्तानपुर जिले के अखंड नगर गए थे और अपने रिश्तेदारों से मिलकर के जब वापस लौट रहे थे कि अचानक एक छुट्टा पशु दौड़ करके उनके गाड़ी के सामने आ गया गाड़ी काफी स्पीड में होने की वजह से गाड़ी टकरा गई जिससे लालचंद बाइक से गिरने के कारण तो उसके दाहिने पैर में काफी चोट आने की वजह से वह बेहोश हो गए। किसी तरीके से घर वालों को मालूम चला तो परिजनों ने जाकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया ।

पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट

In