बँधुआ मजदूरी से मुक्ति दिलाने हेतु ” लोक सिरजनहार यूनियन (LSU) से पीड़ितों व्दारा मार्गदर्शन व सहयोग करने की अपील छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसुचित जाति वर्ग (सतनामी) के प्रवासी मजदूरों को जिला जौनपुर (उ. प्र.) में ईन्ट भट्ठा मालिक द्वारा जातिगत प्रताड़ित कर बंधुआ मजदुरी कराने से मुक्ति कार्यवाही हेतु F. I. R. दर्ज कराने आवेदन पत्र!
विस्तृत जानकारी के लिए सँलग्न प्रपत्रों का अवलोकन करें।
In
