जौनपुर खाद विभाग दीपावली के मद्देनजर बाजारों में मिष्ठान की दुकानों पर जमकर की छापेमारी लेकिन फिसड्डी साबित हुए छापेमारी का बनाया रिकॉर्ड

0
0

जौनपुर । भ्रष्टाचार के आगोश में गदगद खाद्य विभाग ने दीपावली के मद्देनजर महीना न देने वाले दुकानदारों के यहां छापेमारी की जनमानस में अपनी धाक जमाने के साथ साथ शासन में अपने तत्पर होने की मिसाल पेश की जहां खुलेआम सिंथेटिक दूध से लस्सी और काफी कारोबारी से बराबर की हिस्सेदारी का भ्रष्टाचारी खेल खेलने के आदी हो चुके खाद्य विभाग ने स्थापित करते हुए कुछ जगहों पर छापेमारी किया इसी कड़ी मेंअभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने बताया कि दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य पदार्थों विशेष रूप से खाद्य पदार्थ खोया, खाद्य तेल, एवं वनस्पति, घी, विभिन्न प्रकार की मिठाईया, रंगीन मीठे खिलौने एवं अन्य खाद्य पदार्थों अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, के नेतृत्व में 07 से 12 नवम्बर तक जनपद में विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा शहर क्षेत्र के अन्तर्गत अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाही की गयी। सचल दल द्वारा खोया का 02 नमूना, इमरती का 02 नमूना, बर्फी का 02 नमूना, किशमिश का 01 नमूना, सोनपपड़ी का 01 नमूना कुल-08नमूना) जांच हेतु संग्रहीत किया गया । अभियान के दौरान कुल 37 खाद्य प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण करते हुए खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का 06 नमूना, पैक्ड दूध का 03 नमूना, पैक्ड दहीं का 01 नमूना, छेना मिठाई का 08 नमूना, बर्फी का 04 नमूना, सोनपपड़ी का 03 नमूना, नमकीन का 01 नमनूा, राजभोग का 01 नमूना, पेड़ा का 01 नमूना, दूध का 04 नमूना, सरसो तेल का 01 नमूना, रिफाइण्ड पामोलिन आॅयल का 01 नमूना, रिफाइण्ड सोयाबीन आॅयल का 01 नमूना, मयूर वनस्पति का 01, खोया का 02 नमूना, इमरती का 02 नमूना, किशमिश का 01 नमूना एवं पापड़ का 01 नमूना नमूना के साथ कुल 38 नमूना जनहित में संग्रहीत कर जांच हेतु खाद्य विश्लेशक को प्रेषित कर दिया गया है एवं खराब गुणवत्ता के सन्देह पर विभिन्न खाद्य पदार्थ सीज किया गया एवं खाद्य पदार्थ की कुल मात्रा लगभग 18 किलो को नियमानुसार विनष्टीकरण कराया गया।
संवाददाता
अनिल आर्या जौनपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें