करंट लगने से 16 वर्षीय युवक की मौत

0
171

फूलपुर (आजमगढ़) पवई थाना क्षेत्र के अलीनगर ग्राम सभा में बिजली के करंट लगने से युवक की मौत हो गई। वहीं मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पवई थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पवई थाना क्षेत्र के अलीनगर निवासी मृतक युवक किशन 16 वर्ष पुत्र अखिलेश वर्मा युवा खेत में गया हुआ था जो विद्युत तार की चपेट में आने से युवक की अचानक मौत हो गई। मृतक युवक किशन पवई में एक नाई की दुकान पर रहता था। दुकान से घर वापस गया तो शौचालय के लिए खेत में गया। शौचालय से वापस आ रहा था कि अचानक बिजली के तार की चपेट में आ गया मौके वारदात पर उसकी मौत हो गई। बता दे उसी गांव का ही कोई व्यक्ति अपने खेत में बिजली का तार लगाया हुआ था। करंट लगने के बाद भी लोगों ने युवक किशन को डॉक्टर के पास ले कर गए। डॉक्टर ने युवा किशन को मृत घोषित कर दिया। किशन तीन भाई तीन बहन में सबसे छोटा था मृतक युवक के पिता मुंबई में रहते हैं। सूचना पर पवई थाना अध्यक्ष ब्रह्मादीन पांडे मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

संवाददाता विनोद कुमार

In