(पवई) आजमगढ़ आजमगढ़ जिले के पवई थाना के अंतर्गत ग्राम सभा पुल के सराय में पुल पर ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में शनिवार शाम एक स्कॉर्पियो रेलिंग तोड़ते हुऐ कुंवर नदी में गिर गई वही एक बाइक भी नदी में समा गई जबकि 3 लोग घायल हो गए अंबेडकरनगर के जलालपुर थाना क्षेत्र के असरापुर गांव निवासी मुक्तेश्वर पुत्र ओमप्रकाश व योगेंद्र वर्मा पुत्र संतराम वर्मा स्कॉर्पियो से जलालपुर की तरफ से शाहगंज जा रहे थे शाम करीब 4:30 बजे वह पुल के सराय बाजार में पहुंचे ही थे कि ट्रक को ओवरटेक करने करते समय तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर नदी में बने पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिर गई वहीं पर धक्का लगने से बाइक सवार चंद्रभान पुत्र राम लाल विश्वकर्मा निवासी अक्खीपुर भी बाइक समेत नदी में गिर गया हालांकि सहयोग ठीक रहा कि नदी में गिरे तीनों लोग को मामूली से चोट आई लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर तीनों का इलाज चल रहा है पवई संवाददाता की रिपोर्ट
In