गौरा टिकरी में आंगनवाड़ी द्वारा मनाया गया गोद भराई का कार्यक्रम

0
354

करौंदी कला/सुल्तानपुर जिले के विकास खंड करौंदी कला के

गौरा टिकरी ग्राम सभा में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा गोद भराई का कार्यक्रम किया गया ।जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा गर्भवती महिलाओं को नारियल चुनरी फल देकर माथे पर टीका लगाकर गोद भराई किया गया ।जिसमें आंगनबाड़ी शशी देवी, सहायिका यशोदा देवी, आंगनवाड़ी सुभाष देवी, और अन्य महिलाएं मौजूद रही।

संवाददाता सत्येंद्र कुमार के मास न्यूज़ कादीपुर सुल्तानपुर

In