सुल्तानपुर/आज दिनांक 19अक्टूबर 2022 को ग्राम भिउरा विकास खण्ड अखंड नगर जिला सुल्तानपुर में बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के मिशन को आगे बढ़ाते हुए बौद्ध रीति से बच्चे का नामकरण संस्कार किया गया।
इस नाम करण संस्कार में बच्चे के घर और ननिहाल वालों ने आचार्य चंद्रजीत गौतम अंतरराष्ट्रीय बुद्ध विहार गोठाव से त्रिसरण व पंचशील ग्रहण किया।
इस नाम करण संस्कार में जगदम्बा प्रसाद निवासी ग्राम भिउरा सुल्तानपुर ने अपने प्रथम पुत्र रत्न की प्राप्ति से खुश होकर बच्चे के नामकरण संस्कार में बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर और तथागत बुद्ध की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए यह नाम करण संस्कार कराया। इस नाम करण संस्कार में वक्ताओं के द्वारा अच्छे नाम और निंदनीय नाम का मानव जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है इस पर प्रकाश डाला गया। आचार्य चंद्र जीत गौतम द्वारा बच्चे व उसके माता पिता और परिवार के कल्याण हेतु तथागत बुद्ध के वचनों का सुतपाठ किया गया । तथा उपस्थित उपासक व उपासिकाओं द्वारा बच्चे के अच्छे भविष्य के लिए मंगल कामनाएं की गयी।
के मास न्यूज सुल्तानपुर