नवजोड़े सहित बाल बाल बचे बच्चे,ड्राइवर की लापरवाही से मारुति कार जा लड़ी पुलिया में

0
272

सोडानी/बलिया जिला के गड़वार थाना अंतर्गत ग्राम सोनाडी के पास पुलिया जा लड़ी मारुति आपको बता दें कि 28 तारीख को बलिया शहर के तरफ से एक मारुति वाला मारुति ले कर के लगभग 3:00 बजे भोर में विदाई कराके आ रहा थाl कि गाड़ी काफी स्पीड में थी और रात भर ड्राइवर जगा हुआ थाl जिस कारण हल्की सी झपकी आने की वजह से गाड़ी असंतुलित हो गईl असंतुलित होने की वजह से सुनाडी ग्राम के पास बना हुआ पुलिया में जाकर के गाड़ी लड़ गई और एक तरफ झुक गईl ग्रामीणों ने जब शोरगुल सुना तो मौके पर पहुंचकर के दूल्हा और दुल्हन को मारुति से बाहर निकाला लेकिन दुल्हन को हल्की खरोच आया तो वही दूल्हे को सिर में काफी चोट आई और गाड़ी का चालक सेफ बच गया है l दूल्हा दुल्हन को ग्रामीणों की मदद नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले गए l

पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट

In