तरवा आजमगढ़ – क्षेत्र के राजीव गांधी चिल्ड्रेन स्कूल परमानपुर में बच्चों द्वारा बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष तरवा व विद्यालय के संस्थापक राजेंद्र मिश्र ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें बच्चों द्वारा निर्मित हाइड्रोलिक जेसीबी पावर प्लांट हाईवे रोड लाइट लेजर लाइट सिक्योरिटी अलार्म स्कूल मॉडल मानव संरचना पाचन तंत्र वाटर हार्वेस्टिंग माइक्रोस्कोप रूम हीटर वोल्केनो ह्यूमन हार्ट वाटर डिस्पेंसर सहित सैकड़ों मॉडल का निर्माण किया गया था जिसका अवलोकनमुख्य अतिथि मुख्य अतिथि कहीं बच्चों के अभिभावक ने किया जिसे बच्चों ने अपनी भाषा में समझाया साथ में प्रैक्टिकल करके दिखाया
मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष तरवा बसंत लाल ने कहां की इस तरह के आयोजन से प्रतिभाएं निकल कर सामने आती हैं बच्चों में कुछ करने कुछ सीखने की भावना पैदा होती है यही बच्चे आगे चलकर देश के निर्माण में कार्य करते हैं वहीं यूरिन तंत्र जेसीबी मॉडल मिक्सर मशीन को प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान देते हुए विनायक मिश्र अदीबा अंसारी श्रद्धा मिश्रा निष्ठा सिंह अंकित यादव कौशल सिंह जानवी सिंह को पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर राजेंद्र मिश्र प्रबंधक एलके राय प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश पांडे धर्मेश सिंह नीरज पांडे सीमा मिश्रा सुमित्रा सिंह ममता वर्मा कृपाशंकर सिंह हवलदार यादव उपस्थित रहे
In