दो टेम्पो में हुई टक्कर, एक सवारी के दोनों पैर टूटे

0
263

शाहगंज/जौनपुर जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ागांव बाजार में आमने सामने से आ रही दो टेम्पो में टक्कर होने से एक ब्यक्ति को चोट लगने से दोनों पैर टूट गए।

घटना 11मई सुबह लगभग 10 बजे की है जहां पर सूरापुर की तरफ से आ रही टेंपो UP 62 B T 5011तथा शाहगंज की तरफ़ से आ रही टेम्पो UP 62 B T 4 8 12 में बड़ागांव बाजार में टक्कर हो गई । जिसमें एक व्यक्ति जिसका नाम योगेश कुमार पुत्र ओमकार उम्र 18 वर्ष ग्राम मिसिरपुर पोस्ट जलालपुर थाना अखंड नगर तहसील कादीपुर जिला सुल्तानपुर को गंभीर चोट आ गई । जिससे उसके दोनों पैर टूट गए |बताया जाता है कि टेम्पो संख्या UP 62 BT 4812 का चालक शिवम सिंह गलत तरीके से लाकर टेंपो को भिड़ा दिया जिससे व्यक्ति को चोट आई।घायल ब्यक्ति को शाहगंज स्थित आर. के. अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।जहां पर उसका आपरेशन किया गया और इलाज चल रहा है।
टेम्पो चालक शिवम सिंह के विरुद्ध पीड़ित की तरफ से शाहगंज थाना कोतवाली में तहरीर देकर कर विधिक कार्यवाही करने की मांग की गई है।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In