बिजली के तार से लगी आग घर के सारे सामान जलकर राख

0
156

अखंड नगर/ सुल्तानपुर:-विकास खंड अखंड नगरक्षेत्र के अंतर्गत बड़ौरा ख्वाजा पुर गांव के निवासी सत्यम मिश्रा शिवम मिश्रा पुत्र स्वर्गीय दयाराम मिश्रा के धर बिजली के तार से आग लगने के कारण घर के सारे सामान जलकर राख हो गए यहां तक कि खाने के लिए भी कोई सामान नहीं बचा तथा बॉक्स में रखे गए कपड़े भी पिघल गए आज दशा यह है कि उनके पास खाने के लिए न आनाज बचे ना पहनने के लिए कपड़ा। शासन प्रशासन की तरफ से अभी तक पीड़ित परिवार को किसी तरफ से कोई सहायता नहीं मिली है। लोग आते जाते हुए यही कहते हैं की चोरी होने पर

कपड़ा भी बच जाता है देखो आग लगने पर कुछ भी नहीं बचता है। संबंधित विभाग से अपील है इस पीड़ित परिवार को सुविधा दीजाय।

बीके अग्निहोत्री के मास न्यूज़ अखंड नगर

In