मां शांति हॉस्पिटल के बगल रोड पर लगा कचरे का अंबार

0
110

गोसाई की बाजार/आजमगढ़ -लालगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गतटी करगाढ़ के मोड़ से ही बगल में मां शांति हॉस्पिटल के बाय साइड रोड पर लगा का अंबार यहां के ग्रामीणों का कहना है कि यह कचरा वह पानी कई सालों से भरा रहता है आज तक यहां ना  तो नाली की व्यवस्था है ना तो कभी सफाई कर्मी आता हैं आए दिन यहां खतरा बना रहता है और पेशेंट को आने जाने में काफी समस्या हो जाती है

पत्रकार गोसाई की जय

In