कप्तानगंज (आजमगढ़) -कप्तानगंज थाना क्षेत्र के आजमगढ़ फैजाबाद मार्ग पर सोमवार को ट्रेलर की चपेट में आने से 4 साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई वहीं हादसे में बच्ची के साथ मौजूद अधेड़ महिला घायल हो गई घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया आक्रोशित लोगों ने हाइवे पर चक्का जाम कर दिया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामले को शांत कराया कप्तानगंज थाना क्षेत्र के जेहरा पिपरी निवासी जितेंद्र राजभर की पुत्री 4 वर्षीय जानवी एक निजी विद्यालय में पढ़ती थी सोमवार को क्रिसमस का अवकाश था जिसके कारण वह विद्यालय नहीं गई थी कस्बा स्थित एक गुमटी पर वह ट्रॉफी लेने के लिए गई थी इसी दौरान अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आ गई बच्ची को चपेट में लेते हुए ट्रेलर ने गुमटी के बगल में चारपाई पर सो रही महिला को रौंद दिया हादसे में जानवी की मौके पर ही मौत हो गई वहीं चारपाई पर सो रही महिला घायल हो गई उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया
उधर घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने हाइवे पर चक्का जाम कर दिया इसकी जानकारी होते ही कप्तानगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई सूचना पर सीओ सगड़ी एएसपी भी मौके पर पहुंच गए
उन्होंने लोगों को समझा बूझकर लगभग 2 घंटे बाद जाम को समाप्त कराया इसके बाद पुलिस ने मृत बच्ची को पोस्टमार्टम के लिए भेजा मृतक का दो बहनों में बड़ी थी छोटी का नाम जन्या है पिता , जन सेवा केंद्र का संचालन करते हैं बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मच गया
पत्रकार गोसाई की बाजार