पवई (आजमगढ़)जिले के पवई ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा रैदा में कैशपर माइक्रो क्रेडिट के शाखा प्रबंधक के द्वारा महिलाओं के सामूहिक मीटिंग की गई जिसमें ब्याज पर पैसा देकर हफ्ते हफ्ते पैसा जमा करवाया जाता है शाखा प्रबंधक के द्वारा बताया गया कि हम गरीब मजदूर और बिजनेसमैन को पैसा देकर उनको बिजनेस करने का उपदेश देते हैं और उनको गरीबी रेखा से बाहर निकालने का काम करते हैं शाखा प्रबंधक के द्वारा बताया गया कि महिलाओं को 5 मौलिक अनुबंध बताया जाता हैं पहला समय से केंद्र बैठक में आएंगे दूसरा जिस काम के लिए पैसा लिए हैं उसी काम में लगाएंगे तीसरा समय से किस्त चुकाएंगे चौथा बड़े आमदनी घर परिवार में लगाएंगे पांचवा समूह की जिम्मेदारी निभाएंगे संवाददाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट
In