खेतासराय/जौनपुर के खेतासराय ब्लॉक के परिसर में स्थित हाल में बाल विकास एवम पुष्टाहार विभाग जौनपुर द्वारा सोधी ब्लाक पर आई . सी. टी. / आर. टी. एम. प्रणाली के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो को स्मार्ट फोन वितरीत किया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि विजय सिंह विद्यार्थी , प्रदेश महासचिव, राष्ट्रीय उद्योग एवं व्यापार मंचl मुख्य अतिथि विजय सिंह विद्यार्थी के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को उनके द्वारा किए कार्यों की सराहना करते हुए स्मार्ट फोन दिया और सभी को नारियों का सम्मान करने की बात कही तथा कार्यक्रम में उपस्थित भैया लाल, बाल विकास परियोजना अधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान जो 18/09/21 से17/10/21 तक चलेगा जिसके बारे में जानकारी दी और प्रशिक्षित किया l ब्लाक के कुल 347 आंगनबाड़ी केंद्र की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रही जिसमें से लगभग 60 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकरती को स्मार्ट कार्ड दिया गया जिसमे सतारा यादव (कुहिया),रेनू देवी(चिरैयाडीह), संध्या सिंह (इटौरी) ,आशा सिंह ( इटौरी) व आदि आंगनबाड़ी को स्मार्ट दिया गया , तथा जिनको नहीं मिला उनको ई .एम. आई. नंबर उनके नाम पर रजिस्टर होने के दो दिन में ही देने के बारे में जानकारी दी, स्मार्ट फोन मिलने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने मुख्य अतिथि को धन्यवाद दिया,कार्यक्रम में उपस्थित डाo मसूद , अशोक मौर्य , यूनिसेफ अवधेश तिवारी व आदि लोग उपस्थित रहे
संवाददाता /हीरा मणि गौतम
की एक रिपोर्ट
खेतासराय/विकासखण्ड सोधि ब्लाक पर आई .सी.टी. /आर. टी. एम.प्रणाली के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो को बांटे गए स्मार्टफोन
In