3 वर्षों से अधिक समय से बंद पड़ा इंडिया मार्का नल बुद्ध विहार बेलवाई माधवपुर

0
150

सुल्तानपुर / ब्लॉक अखंड नगर के अंतर्गत ग्राम सभा बेलवाई माधवपुर में जो एक बुद्ध विहार धम्म अस्थल है। जहां पर अंबेडकर छात्रावास है ।उसी प्रांगण में गुरु संत शिरोमणि रविदास जी का प्राचीन मंदिर भी है। जहां पर दूर दराज के श्रद्धालु दर्शनार्थ हेत आते हैं ।पानी पीने की असुविधा होती है ।क्योंकि उसी प्रांगण में एक इंडिया मार्का नल लगा हुआ है जो काफी वर्षों से खराब हो गया है ।जो वहां रहने वाले छात्रावास के बच्चे एवं बुद्ध विहार के महंत ने बताया की यह नल लगभग 3 साल से बंद पड़ा है ।हम लोगों ने कई बार यहां के ग्राम प्रधान और जो विभाग के जिम्मेदार अधिकारी हैं ।उनको अपने अस्तर से अवगत कराएं लेकिन आज तक नलकूप विभाग के अधिकारी कर्मचारी या ग्राम सभा के प्रधान ने ध्यान नहीं दिया। जब कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हर व्यक्ति को स्वच्छ पानी मिले इसके मद्देनजर तमाम जल जीवन मिशन जैसी योजनाओं को लागू किया है ।लेकिन विभागीय अधिकारी कर्मचारी इस योजना को कहीं ना कहीं नजरअंदाज कर रहे हैं। संबंधित विभाग, ग्राम प्रधान या जो भी जिम्मेदार लोग हो इस नल को सही कराने का कष्ट करें ताकि यहां आए हुए श्रद्धालुओं की समस्या को दूर किया जा सके और सभी लोगों को स्वच्छ साफ पानी मिल सके।

के मास न्यूज ब्यूरो सुल्तानपुर

In