Jaunpur: प्रदेश में एक तरफ़ कोरोना महामारी से मज़दूर,असहाय और ग़रीब लोग परेशान है वही दूसरी तरफ़ तहसील सदर खंड विकास करंजाकला ग्राम पतहना के ग्रामीणों का आरोप है की कोटेदार अशोक कुमार श्रीवास्तवा ने मानवता को दरकीनार कर ग़रीबों का राशन के साथ घोटाला कर रहे है,ग्रामीणों ने बताया की राशन का मूल्य सरकारी दर से ज़्यादा वसूलते है 25 किलो राशन का 80 रुपए और 10 किलो का 50 रुपए लेते है, इधर प्रदेश सरकार पूरी कोशिश कर रही है कोई भी भूखा ना सोए लेकिन ऐसे भी कोटेदार है जो कि प्रदेश सरकार की उम्मीदों पर पानी फेर रहे है। ख़ास बात तो तह है की कोटेदार अशोक का कहना है की आप लोग अँगूठा लगा चुके है, और पैसा भी जमा कर चुके है मेरी मशीन सही बता रही है, आप लोगों को राशन वितरण हो चुका है। लेना है तो लो नहीं तो हमारा कोई कुछ नहीं कर पाएगा,केटेदार के बातों से साफ़- साफ़ दिख रहा है राशन न देने की दबंगई।
Jaunpur:खं.वि.करंजाकला में पतहना के ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन न देने का लगाया गम्भीर आरोप
In
