जौनपुर/सरपतहा जनता त्रस्त है और प्रशासन मस्त है

0
170

जौनपुर/सरपतहा एक ओर सरकार जहा गरीबों और बेघर को आवास देने का कार्य कर रही है तो वही कुछ कार्य करता सरकार की छवि को हानि पहुंचाने तथा गरीब को बेघर होने को मजबूर कर रहें हैं घटना थाना सरपतहा के भूसौड़ी है का है जहा के निवासी विनोद कुमार पाल जो अपने पुस्तैनी कच्चे मकान में रहते है जो काफी हद तक जज्जर हो चुका है और कहीं कहीं गिर चुका है जिसका निर्माण कार्य विनोद कुमार पाल जी पुणे करवाना चाहते हैं लेकिन गांव के कुछ दबंग लोग अजीत सिंह वीरेंद्र एवं संदीप सिंह जो की कार्य में बाधा डाल देते हैं । तथा मकान निर्माण करने पर मानने की धमकी भी देते हैं जिसके कारण विनोद कुमार पाल में संपूर्ण जानकारी थाने पर एफ आई आर के रूप में दी और डीएम कार्यालय अथवा एसपी कार्यालय को भी सूचित किया लेकिन प्रशासन की हिला हवाली के कारण पीड़ित विनोद कुमार पाल को अब तक न्याय नहीं मिला l

संवाददाता/ संजय कुमार

In