भारी बारिश के चलते डूबे कई बीघा धान की फसल

0
76

ब्लॉक लंभुआ /सुल्तानपुर के मालाक दोसीपट्टी में भारी बारिश के कारण 50 से 60 बीघा खड़ी धान की फसल जलमग्न हो गई है। तैयार धान की फसल के डूब जाने से किसानों में चिंता बढ़ गई है ।जिन किसानों के धान की फसल डूबी है उनमें खासकर पीड़ित किसान है।हाजी मोबीन खान एजाजुद्दीन रीयाजुदीन कमरुद्दीन अमरुदीन आदि किसानों के नाम है जिनकी धान की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है इन के गाटा संख्या निम्न है । 613-610-611 साबिर खान सभी कीसान परेशान है आखिर में किसान अपने खून पसीने की गाड़ी कमाई लगाकर फसल तैयार करता है लेकिन प्रकृति के आगे उसकी कुछ भी नहीं चलती है ऐसे में किसान के पास संतोष के अलावा कुछ नहीं बचता

के मास न्यूज लंभुआ सुल्तानपुर

In