ट्रैक्टर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार अधेड़ युवक गंभीर रूप से घायल

0
37

जौनपुर / खेतासराय -क्षेत्र के गुरैनी से कलांपुर मार्ग नहर पर स्थित दिदखोरा के पास बृहस्पतिवार करीब शाम 6:30 बजे ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार अधेड़ युवक दुर्घटना में हुआ घायल निवासी ग्राम समदहां जमुना प्रसाद उर्फ राजू पुत्र राम रूप 40 वर्ष युवक का पैर टूट गया है राहगीरों की सूचना से मौके पर 112 नंबर की पुलिस पहुंची राहगीर और पुलिस की सहायता से एंबुलेंस द्वारा स्थानीय स्वास्थय केंद्र पर भेजा गया। जमुना प्रसाद की स्थिति गंभीर देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जमुना प्रसाद उर्फ राजू मछली का व्यापार करते थे इस सिलसिले में कलापुर तालाब पर गए थे वहां से वापस जब लौट रहे थे गुरैनी के तरफ से ट्रैक्टर ट्रॉली समेत आ रहा था और उसके इंजन का टायर पंचर था ट्रैक्टर इधर-उधर भाग रहा था उसी समय जमुना प्रसाद ट्रैक्टर के इंजन के चपेट में आ गए गंभीर रूप से घायल होगे। उनकी मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हों गाया।

सब ब्यूरो संजय कुमार जौनपुर की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

sixteen − eight =