अखंड नगर/ केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन की मासिक बैठक सुल्तानपुर के विकास खंड अखंड नगर में बुलाई गई ।जिसके मुख्य अतिथि के मास न्यूज़ के संपादक तथा केंद्रीय मानवाधिकार सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय संदीप कुमार गौतम जी रहे। तथा विशिष्ट अतिथि मंडल मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत कौशल जी रहे । बैठक में केंद्रीय मानवाधिकार सेवा संगठन के विकास व जनजागरूकता पर बल दिया गया ।माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष के माध्यम से लोगों को मानव अधिकारों एवं संविधान के बारे में जानकारी दी गई ।केंद्रीय मानवाधिकार सेवा संगठन के सदस्यों के विस्तार के लिए भी चर्चा की गई ।केमास न्यूज़ के संपादक ने बताया कि हमारा जो साप्ताहिक पेपर चल रहा था अब उसके स्थान पर हम डेली पेपर लेकर आ रहे हैं।और जनता की आवाज सरकार तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। कई लोगों ने केंद्रीय मानवाधिकार सेवा संगठन की सदस्यता भी ग्रहण किया। सर्व सम्मत से रविंद्र कुमार गौतम ग्राम कराईं को केंद्रीय मानवाधिकार सेवा संगठन सुल्तानपुर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।
बैठक में बुध्दांकुपुर भीमज्योत सेवा संस्थान के अध्यक्ष माननीय निर्मल बौद्ध जी भूतपूर्व प्रधान दसऊपुर, पारा बसुपुर के प्रधान माननीय राम अवध जी अलाउद्दीनपुर के प्रधान माननीय महेंद्र कुमार गौतम, अलाउद्दीन पुर के भूतपूर्व प्रधान सत्य प्रकाश ,केंद्रीय मानवाधिकार सेवा संगठन सुल्तानपुर के सलाहकार माननीय मोहम्मद नईम खान जी , अच्छेलाल मौर्य समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
के मास न्यूज़ सुल्तानपुर