बरदह थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

0
55

मार्टिनगंज:बरदह, आजमगढ़ के बरदह थाना परिसर में आगामी 22 जनवरी को अयोध्या मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर शांति समिति की बैठक। थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मौर्या की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें क्षेत्रीय गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

शांति समिति बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मौर्या ने कहा कि आगामी 22 जनवरी को नवनिर्मित अयोध्या मंदिर के लोकार्पण व आरम्भ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है। उसी को देखते हुए थाना क्षेत्र में लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में मंदिर देव स्थानों पर पूजन अर्चन भजन कीर्तन करने की अपील की गई है। उन्होंने कहा की अफवाहों पर ध्यान नहीं देंगे। तत्काल कोई भी समस्या हो तो पुलिस को डायल 112 पर सूचित करें। किसी भी प्रकार से कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश करे तो बिना देर किए सूचित करें। क्षेत्र में शरारती तत्वों अपराधियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान उप निरीक्षक कमला सिंह यादव, जावेद अहमद, राजनरायन सिंह, ग्राम प्रधान अमरजीत यादव, प्रह्लाद यादव, राजकुमार सरोज, मुन्ना राम, जगदंबा सिंह, विलास राय मोहम्मद दानिश, हाशिम, शमशाद, सादिक, आमिर, लल्लन समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

twenty + 12 =