चौकी प्रभारी के गैर जनपद तबादला होने पर भावुक हुए लोग, अपनी आँखों के आंसू नही रोक पाइ बूढ़ी दादी

0
99

सुल्तानपुर/ जिले गभड़िया पुलिस चौकी के दरोगा का गैर जनपद तबादला होने पर स्थानीय लोग काफी भावुक हो गए आमतौर पर जनता में पुलिस की छवि खौफ और नाराजगी वाली होती है. लेकिन सुल्तानपुर में पुलिस की अच्छी और भावुक कर देने वाली छवि उभरकर आई है।कोतवाली नगर क्षेत्र के गभड़िया चौकी पर तैनात रहे ।दरोगा विकास गुप्ता का गैर जनपत ट्रांसफर हो गया है।लोगों को जैसे ही पता लगा तो उनकी आंखों में आंसू आ गए.एक बूढ़ी दादी दारोगा साहब की बलाये ले कर अपनी दुवाओ से नवजती रही और रोती रही. लोगों ने दारोगा विकास गुप्ता को नम आंखों से फूलमाला पहनाकर विदा किया.कोतवाली नगर में तैनात दरोगा विकास गुप्ता ने लगभग 30 महीने के कार्यकाल में जनता के सामने अपने आपको ‘मित्र पुलिस’ के रूप में पेश किया। तभी तो जैसे ही उनके ट्रांसफर की खबर स्‍थानीय लोगों तक पहुंची वे गभड़िया चौकी पहुंच गए। क्षेत्रीय लोग ताजखानपुर के सरवर प्रधान,,गभड़िया वार्ड के मगरू प्रजापती सभसाद,, घासीगंज वार्ड के संदीप गुप्ता,,साकिर खान,,विनोद,,गुड्डू,,सुहेल खान,, तौहिद खान,,मोफिद खान,,राजा,,बब्लू,, तौकीर खान,, असफाक उर्फ टाइगर,,सलमान खान,,तहक़ीक़ खान,,परवेज खान,, हिमाइयो खान,,आदि मौजूद रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

2 + eight =