मार्टिनगंज/आजमगढ़ :- मंगलवार को कौरागहनी गांव के बनवासी जाति के लोगों ने रास्ते को लेकर तहसील में प्रदर्शन किया और अपनी मांगों से सम्बंधित ज्ञापन नायाब तहसीलदार को सौंपा।
बनवासी समुदाय का कहना है कि हम लोग के आवास तक जाने के लिए सैकड़ों साल पुराना रास्ता है जिसपर हम लोगों द्वारा खुद के चंदे के पैसे इकट्ठे करके मिट्टी गिराई गई है। जिसे फैलाने के लिए जब बनवासी समुदाय के लोग गये तो लेखपाल द्बारा बनवासी समुदाय के लोगों को डरवाया,धमकाया जा रहा है कि तुम लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
बरसात से पूर्व मार्ग को दुरूस्त कराने की अनुमति बनवासी लोगों ने मांग की है इस अवसर पर राजेंद्र,पिंटू संजू अजय,संगीता, गीता,सोहित समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
In