जौनपुर के सिपाह चौराहे पर पुलिस टीम के द्वारा बाइक चालकों को बेवजह परेशान किया जा रहा है जिससे बाइक चालक भयभीत होकर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं बाइक चालकों में दहशत का माहौल।
आपको बताते चलें कि जौनपुर के सिपाह चौराहे की चौकी पर उपस्थित पुलिस टीम के द्वारा आजकल यात्रीगण बाइक चालक परेशान है चौराहे पर पुलिस हमेशा अपने गुंडागर्दी के बल पर बाइक चालकों की ताड़ में लगी रहती है। शुक्रवार को 11:00 बजे जैसे ही चौराहे पर बाइक चालकों की भीड़ हो गई चौराहे पर उपस्थित आधा दर्जन के करीब पुलिस टीम ने साजिस रचकर बाइक के द्वारा भीड़ के आगे चौराहे से 100 मीटर दूर जाकर अचानक बाइक चालकों को घेरा जिसके द्वारा बाइक चालक घबरा गए कुछ लोगों में अफरा-तफरी मच गई और इधर उधर भागने लगे कुछ लोग पुलिस के भय के कारण बाइक लेकर गिर गए और दर्जनों बाइक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया जब लोगों के द्वारा कारण पूछा गया तो पुलिस के पास कोई जवाब नहीं था एक बाइक चालक के जवाब मांगने पर पुलिस ने चालान काटने की धमकी दिया और कहा कि बाइक चेकिंग का आदेश है यदि तुम्हारा कागज सही होगा तो छोड़ दिया जाएगा यहां तक कि पुलिस इतनी दबिश बना रही थी कि वहां पर खड़ा किसी को भी फोटो या वीडियो नहीं बनाने दे रहा था। उनकी मोबाइल भी छीन रहे थे।जिसके कारण बाइक चालक काफी परेशान है पुलिस की इस दहशत के कारण लोग पुलिस प्रशासन की निंदा कर रहे हैं लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन की तरफ से बाइक को चेक करने का आदेश है तो फिर पुलिस द्वारा बाइक चालकों को दौड़ाकर आगे से घेरकर जबरन चाबी छीन कर चालान का भय पैदा किया जा रहा है। यह कैसा कानून है ऐसा क्यों किया जा रहा है । इस तरह से लोगों का पुलिस प्रशासन से विश्वास उठ जाएगा।
संवाददाता विनोद कुमार
In