जीवन को सार्थक बनाने के लिए रामलीला ही इकलौता मंच- सर्वेश मिश्रा

0
128

जौनपुर सुइथाकला- कादीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत करौदीकला के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं समाजसेवी सर्वेश मिश्रा ने मर्यादा पुरुषोत्तम रामलीला समिति भेला का फीता काटकर उद्घाटन किया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने उद्घाटन के अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि आजकल हमारी नई युवा पीढ़ी शिष्टाचार ,सदाचार, छोटे बड़ों का आदर- सत्कार भूलती जा रही है जिसका परिणाम है कि हमारी युवा पीढ़ी अपने माता पिता के साथ-साथ बड़े बुजुर्गों के प्रति अपने उत्तरदायित्व को भूल बैठी है। उन्होंने कहा कि यदि हमें अपने जीवन को सार्थक बनाना है तो रामलीला ही इकलौता मंच है जिसके द्वारा हमारा जीवन सार्थक और सफल होगा। यदि हमारे जीवन में संस्कारों की कमी दिखाई देती है और हमें लगता है कि हम अपने माता-पिता की बात नहीं मानते हैं, भाइयों में मतभेद है, बहनों को अपना घर और परिवार कैसे संजोकर चलना है तथा आपने पति, सास और ससुर तथा बच्चों के साथ कैसा व्यवहार करना है तो इसके लिए हमें रामलीला जरूर देखनी चाहिए

In