केराकत/जौनपुर कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान से ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत हुई थी , इस योजना के तहत सरकार ने 80 करोड़ से अधिक राशनकार्ड धारकों को नि:शुल्क जून तक महीने में दो बार राशन वितरण करने की घोषणा की गईं थीं।अप्रैल माह में तीन बार राशन वितरण करना था l मगर राशन उपलब्ध न होने से अप्रैल माह में दो ही बार वितरण हो सका जिसको लेकर जब जिला आपूर्ति विभाग जौनपुर से टेलीफोनिक वार्ता कर जानकारी जुटाने का प्रयास किया गया l तो बताया गया की अप्रैल माह का जो राशन बाकी था वह 29 अप्रैल से 12 मई तक बटना था जिसे बड़ाकर 20 मई कर दिया गया है l बाटना इसलिए सुरू नहीं हो पाया था क्योंकि जो नेफड़ वाली तीन सामग्री जैसे चना,तेल व नमक ये भी चीजे बटनी थी जो जनपद में आईं नही थी।गुरुवार से इन चीजों का आमद हमारे गोदामों में स
शुरू हो गई है और अब ये 20 मई तक बाट दी जायेगी।जो परिस्थिति अप्रैल माह में हुई है शायद मई माह में भी हो , इसलिए मई वाला राशन हो सकता जून में बटे लेकिन बटना जरूर है तीन महीने राशन वितरण होना है जरूरत पड़ी तो और भी आगे बढ़ाया जायेगा। पीछे इसलिए हो गया था क्योंकि जबतक जनपद में राशन आयेगा नहीं तो बटेगा कैसे अब आ रहा हैं और बटेगा भी यह शासन की योजना हर किसी के संज्ञान में है समस्या है उसे जल्द ही दूर कर लिया जायेगा l
पत्रकार राजेश कुमार गुप्ता