बरदह(आजमगढ़) थाना क्षेत्र पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर आजमगढ़ उपचुनाव को देखते हुए ठेकमा चौकी इंचार्ज भगत सिंह ,यस आई शमशेर यादव, एसआई विपिन सिंह ,के नेतृत्व में ठेकमा भीरा बाजार में फ्लैग मार्च निकाला गया बाजार वासियों क्षेत्रवासियों से अपील किया गया कि शांति व्यवस्था बनाए रखें जिससे क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो बाजार वासियों से अपील किए की कोई भी उपद्रवी तत्व अगर शांति व्यवस्था में खलल करने की कोशिश करता है तो तत्काल हमें सूचना दें उसके साथ उचित कार्रवाई की जाएगी ठेकमा बाजार के व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने बताया कि हम आपका पूरा सहयोग करेंगेआपके आनी से हमारे क्षेत्र के अंदर व्यापारी खुश है ऐसी स्थिति में हम लोग आपका पूरा सहयोग करेंगे आप के वर्क को देखकर कुछ गुंडा मवाली भी बाजार में आना बंद कर दिए हैं जिससे हम लोग संतुष्ट हैं कुछ गुंडा मवाली ओं का कहना है कि यहां पर उपद्रव करने की कोशिश करेंगे तो कभी भी चौकी इंचार्ज आ सकता है बदमाशों के अंदर दहशत का माहौल बना हुआ है चौकी इंचार्ज ने व्यापारियों को अपना नंबर दिए अगर कोई उपद्रवी तत्व खलल करने की कोशिश करता है तो हमको सूचित करें उसके साथ उचित कार्रवाई की जाएगी
In