जौनपुर- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अधिनियम 1982 को निरस्त किये जाने के विरोध में शुक्रवार को जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपे गये ज्ञापन द्वारा माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अधिनियम 1982 के अधिनियम की धारा 21 और 18 को पुन: जोड़ने की मांग की गई। इस बाबत जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि शिक्षकों की सेवा और सुरक्षा बहुत जरूरी है।
ज्ञापन एक सार्थक कदम है जिसके माध्यम से शिक्षकों की पुनः सेवा और शर्तें बहाल की जा सकती है। साथ ही कहा कि ज्ञापन को अतिशीघ्र मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को भेज दिया जाएगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान आनन्द स्वरूप यादव, अमित मिश्रा, विकास कुमार, अमृत लाल यादव, जय प्रकाश यादव सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
In