आजमगढ़/तरवां -थाना में आज दिन शनिवार 24 को उपजिलाधिकारी सन्तरंजन व थाना प्रभारी बसंत लाल की अध्यक्षता में समाधान दिवस का किया गया आयोजन इस दौरान फरियादियों ने अपने फरियाद को उपजिलाधिकारी के समच्छ रखा जिसे संज्ञान में लेकर मौके पर मौजूद कानूनगो व लेखपाल को सही तरीके से जांच कर निस्तारण करने का आदेश दिया इस दौलत 13 प्रार्थना पत्र में 3 का मौके पर निस्तारण किया गया ।
In