तेज आँधी ने मचाई तबाही ,उखाड़ फेके सैकड़ो पेड़, फिर चमक गरज के साथ हुई बारिश

0
86

अखंड नगर/सुल्तानपुर:-  आज सुबह लगभग 4 बजे के करीब जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे तभी तेज धूल भरी आँधी ने एकाएक अपनी दस्तखत गरज, चमक एवं तेज बारिश के साथ दे बैठी। कुछ लोगों के बिस्तर, कपड़े, मच्छरदानी, जूते और चप्पल पकड़ने का समय भी नहीं मिला । जब तक वे बिस्तर से उठते तब तक सब समान तेज आँधी के साथ उड़कर दूर चले गए।. लगभग एक घंटे तक तेज आँधी एवं बारिश ने लोगों के सांसों के साथ उनके हृदय की गति को भी झकझोर दिया। तेज आंधी से छोटे-बड़े पेड़-पौधे उसके सामने धरासाही हो गये। तेज आंधी और बारिश के चलते सैकड़ो पेड़-पौधे, बिजली के तार, लोगों के आशियाने, छप्पर,करकट सब कुछ क्षतिग्रस्त हो गए और टूट गए। आंधी के साथ तेज बारिश भी हुई। कहीं कहीं ओले गिरने की भी सूचना है। कहीं कहीं बारात में आये हुए बारातियों के टेन्ट उखड़ने से सारे बाराती अपने बच्चों को दूसरो के घरों में छुपाने कि कोशिश में लगे रहे ,ताकि वे तेज हवा व बारिश से बच सके। उधर सुबह स्कूल जाने वाले बच्चे को वाहनों के आवागमन अवरुद्ध होने के कारण विद्यालय पहुँचने में कठिनाईयों का सामना कर ना पड़ा,जिसके कारण अभिभावकों को अपने निजी साधन से बच्चों को स्कूल छोड़ना पड़ा ।

के मास न्यूज़ सुलतानपुर

In