छात्र–छात्राओं को योग शिविर आयोजित कर किया गया प्रशिक्षित

0
87

जौनपुर / जनपद के मुफ्तिगंज में स्थित फूलपत्ती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनापुर मुफ्तीगंज जौनपुर में छात्र छात्राओं के लिये योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ. जिसमे कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबन्धक प्रदीप कुमार विश्कर्मा के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर किया गया. कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक राज यादव ने छात्र छात्रओं को योगिंग जॉगिंग, सूर्य नमस्कार, वृक्षासन, ताड़ासन, मंडूकासन, भस्त्रिका प्राणायाम, कपालभाति प्राणायाम, वाह्य प्राणायाम, अनुलोम विलोम, प्राणायाम का क्रियात्मक अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभों के बारे में भी बताया कार्यक्रम में प्रधानचार्य दिलीप विश्वकर्मा, महेंद्र विश्वकर्मा, सीमा यादव, राजन राजभर, प्रमोद यादव, गुड्डू विश्वकर्मा, सचिन विश्वकर्मा, नेहा विश्वकर्मा, सभाजीत मौर्या, आशीष गिरी, राहुल यादव, राकेश चौहान, सुजाता विश्वकर्मा, प्रियंका विश्वकर्मा, महजबीन बानो, खुश्बू यादव सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

सब ब्यूरो चीफ हीरा मणि गौतम की रिपोर्ट

In