गोसाई की बाजार( आजमगढ़)-स्थानीय कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में एक सांड का आतंक छाया हुआ है स्थानीय कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की गुहार पर शासन प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से 1 माह पूर्व इस साड को हरईरामपुर गौशाला भेजा 2 दिन के बाद गौशाला से यह सांड निकल भागा पहले की तरह यह सांड स्थानी यकस्बे में पान की गुमटी ठेला अचानक पलट देता है बहुत से राहगीरों को चोटिल भी कर चुका है कस्बे के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग आधा दर्जन गांव के लोग ऐसे हैं जो रात में घर के बाहर चारपाई पर नहीं सोते हैं क्योंकि यह सांड रात में सोए हुए लोगों को चारपाई सहित उठा कर फेंक देता है इस समस्या से रसूलपुर जयद्रथयती अमौड़ा उमरी श्री असाऊर मेई खरगपुर। रसूलपुर राज बहादुर सहित कस्बे वासी बहुत परेशान हैं यह सांड आए दिन उपद्रव करने से बाज नहीं आता है कस्बे सहित क्षेत्रवासियों ने इस समस्या से निजात पाने हेतु उच्चाधिकारियों सहित शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है
In