यूपी के मदरसों में पढ़ाने के लिए TET अनिवार्य,हिंदी और अंग्रेज़ी विषयों पर विशेष ध्यान

0
79

उत्तर प्रदेश के मदरसों में टीईटी (TET) पास शिक्षक ही पढ़ा सकेंगे. प्रदेश सरकार ने मदरसा मॉडर्नाइंज़ेशन योजना के तहत मदरसों में पढ़ाने वाले लोगों को टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) पास करना जरुरी होगा. यानी अब बिना TET पास कोई भी शिक्षक मदरसों में नहीं पढ़ा सकेगा. अभी तक मदरसों में पढ़ाने के लिए टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट पास करना जरुरी नहीं था. जी मीडिया संवाददाता के मुताबिक प्रदेश सरकार ने मदरसों में शिक्षा के स्तर को सुधार के कई कई कदम उठाए हैं. मदरसों में बच्चों को दीनी शिक्षा के साथ ही अंग्रेजी, हिंदी, विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान जैसे विषय भी पढ़ाएं जाएंगे. सरकार का कहना है कि मदरसों में दीनी शिक्षा सिर्फ 20 फीसद ही दी जाएगी. 80 फीसद आधुनिक शिक्षा पर ध्यान दिया जाएगा.

In