बाइक चालक आपस में भिड़े और दोनों बाइक के पचखड़े उड़े

0
93

शाहगंज (जौनपुर)थाना सरायख्वाजा क्षेत्र के अंतर्गत मल्हनी बाजार से 200 मीटर दूर कोइरीडीहा मार्ग पर दो बाइक सवार आपस में भिड़ गए जिससे दोनों बाइक सवार को काफी चोटें आई हैं लेकिन लोगों की मदद से उन्हें बचा लिया गया । दोनों बाइक पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई ।

आपको बताते चलें कि मल्हनी से कोइरीडिहा रोड पर एक बाइक चालक मल्हनी से कोइरीडिहा की तरफ जा रहा था और दूसरा बाइक चालक कोइरीडिहा से मल्हनी की तरफ आ रहा था जिसका UP62AN 4502 नंबर है दोनों बाइक चालक आमने सामने से भिड़ गए जिसके कारण दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों चालक को काफी चोटें आई । मौके पर राहगीरों के द्वारा उनकी मदद किया गया सूचनाओं से पता चलता है कि दोनों बाइक चालक मल्हनी बाजार के निकट के निवासी हैं दोनों लोगों के बीच बचाव करके उन्हें इलाज हेतु चिकित्सालय ले जाया गया।

संवाददाता विनोद कुमार

In