अखंडनगर/सुल्तानपुर :- जिले के अखंडनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलाउद्दीनपुर मोड़ पर अखंडनगर बाजार की तरफ से आ रही टेम्पू (UP50DT3283)जिस पर दरवाजा,जंगला,खिड़की लदी हुई थी और बीबीगंज की तरफ से आ रहे 2 बाइक सवार युवक दोनों में आमने सामने से टक्कर हो गई। जिसमे टेम्पू ड्राइवर का संतुलन खो गया और एकाएक आए बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बीच सड़क पर ही पूरी तरह से पलट गया। ड्राईवर समेत टेम्पू पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया । चालक को काफी चोट आई और नजदीकी बाजार अखंडनगर में उपचार कराया गया । बाइक सवार को भी हल्की चोट आई ।किसी भी ब्यक्ति के जान- माल की कोई घटना नही है। इसके बाद ग्रामीण वालों ने आपस में मिलकर टेम्पू को सुरक्षित खड़ा किया और अन्य वाहनों के आवागमन को सुचारु रूप से आगे बढ़ाया।
के मास न्यूज़ सुलतानपुर
In