ग्राम प्रधान द्वारा लगवाया गया इंटर लाकिंग खडंजा

0
193

अखंड नगर/सुलतानपुर

विकास खंड अखंड नगर सुलतानपुर के ग्राम सभा मीरपुर प्रतापपुर में दलित बस्ती में इंटरलॉकिंग का काम शुरू कर दिया गया है| मेन रोड से लगभग दो सौ मीटर तक इंटरलॉकिंग का काम पूरा कर दिया गया है प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार राजभर जी से बात करने पर पता चला है कि इंटरलॉकिंग खड़ंजे का निर्माण कार्य पूरे दलित बस्ती में कराया जाएगा जिसमें अभी भी लगभग साढ़े तीन सौ से चार सौ मीटर का काम करवाने है जिसका बजट लगभग चौदह से पंद्रह लाख का है । अगर इसी तरह से ग्राम प्रधानों के द्वारा गांवों मे नाली, खड़ंजे और चकरोड के कार्यों को पूरा कराया जाए तो गांव का चौमुखी विकास हो सके।

In