न्याय के लिए लगा रही गुहार नहीं सुनी जा रही है महिला की फरियाद

0
173

आजमगढ़ जिले के तरवा थाना क्षेत्र के निवासी साधना सिंह पत्नी वीरेंद्र ग्राम बेला का आरोप है कि मैंने न्याय के लिए आला अधिकारियों तक को मैं सूचना दी हूं लेकिन मेरी फरियाद नहीं सुनी जा रही है दिनांक 9/1/22 को दोपहर में मन बड़ो द्वारा मेरे द्वारा लगाए गए लगभग 40 से 50 हरे पेड़ काट दिए गए सूचना मैंने तरवा थाना को दिया लेकिन महिला का आरोप एरिया के नायब दरोगा हरिश्चंद्र प्रसाद मेरे ऊपर तथा मेरे बच्चे के ऊपर दबाव बनाकर मामले को जैसे तैसे निपटाने ने में लग गए हैं मैंने आला अधिकारियों
को भी सूचना दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है
जब इस विषय पर तरवा थाना अध्यक्ष से बात हुई तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में है करवाई हो रही है

In