दोस्तपुर/सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोराई मदनपुर में चोरों ने विद्यालय के शिक्षण कक्ष के दरवाजे को तोड़कर कमरे में लगा पंखा , अभिलेख,प्रेयर का साउंड व खेल के सामानों के साथ अन्य सामानों को चोरों ने उठा ले गए। घटना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोराई मदनपुर की है । जहां पर चोरों ने बीती रात 23मार्च को घटना को अंजाम दिया है। सुबह जब सफाई कर्मचारी आई तो दरवाजा टूटा हुआ देखकर शिक्षक को फोन कर सूचना दिया । सूचना पाकर विद्यालय पर पहुंचे शिक्षक के द्वारा डायल 112 को सूचना दिया गया। मौके पर 112 पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है वहीं थाना अध्यक्ष को इस मामले में अवगत कराया गया है। आसपास के इलाके में कई बार चोरियों का अंजाम दिया जा रहा है किंतु पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ रख कर बैठी है। देखना यह है कि शासन प्रशासन कब होश में आता है । क्या पुलिस के द्वारा चोरों पर लगाम लगाया जाता है या फिर किसी बड़ी घटना को अंजाम देंगे। विद्यालय में मौके प्रधानाध्यापक इंचार्ज अतुल कुमार मिश्रा, प्रधानाध्यापक अनिरुद्ध प्रसाद सिंह, कमलेश कुमार ,शीतला देवी, दिनेश यादव, दरक्षा परवीन, फूल कली, प्रेमा देवी ,रेखा आदि लोग उपस्थित रहे।
के मास न्यूज़ सुल्तानपुर