अखंडनगर/सुलतानपुर 17 मई/-अखंडनगर विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत प्राणनाथ पुर बछेड़िया में सड़क के किनारे निर्मित बजरंग बली और भोले नाथ जी के मंदिर के पास मानवता को एक नया सीख देते 20वर्षीय युवा पीयूष तिवारी अपने अन्य मित्रों के साथ अखंडनगर से होते हुए दोस्तपुर सुलतानपुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर आने वाले व जाने वाले समस्त लोगों को रोक कर मुफ्त में बेल का ठंडा सरबत पिलाने का काम सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक कर रहे थे, पीयूष तिवारी ने बताया कि यदि हम सभी देशवासियों में एक दूसरो के प्रति सम्मान एवं परोपकार की भावना ब्याप्त हो जाए तो किसी ब्यक्ति को किसी भी बस्तु की कमी कभी नहीं हो सकती.
रिपोर्ट- रतिराम पटेल
के मास न्यूज़ अखंडनगर सुलतानपुर
In