बाइक की टक्कर से हुई दर्दनाक मौत

0
97

पवई(आजमगढ़) बाइक की टक्कर से हुई दर्दनाक मौत और बाइक सवार गिरफ्तार। आजमगढ जिले के पवई थाना के अंतर्गत ग्राम सभा फत्तनपुर बाजार में बाइक के टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसका नाम नईम अहमद हैं पवई से माहुल के तरफ से एक बाइक सवार जो बहुत तेजी से पवई के तरफ से जा रहा था जहां पर फतनपुर में मृतक नईम अहमद की मोटर पंखे की दुकान थी यह अपने दुकान को बंद कर पैदल ही अपने घर की तरफ जा रहे थे कि बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मारी और उसकी तुरंत ही मौत हो गई जहां पर मौके पर पुलिस पहुंची और वहां की जांच पर बाइक सवार को गिरफ्तार कर और मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी संवाददाता मुकेश कुमार रिपोर्ट

In