दोस्तपुर/सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रोहियावा गंगापुर के निवासी राम चंदर वर्मा (40वर्ष)पुत्र स्वर्गीय धर्मराज वर्मा की पालघर गुजरात में दिनांक 06/04/2022 को नीम के पेड़ से दातून तोड़ते समय गिर कर मौत हो गई।
राम चंदर वर्मा पानीपत हरियाणा में एक कंपनी में वर्कर थे और पहाड़ी क्षेत्र में बोरिंग का काम करते थे। कई लोगों की टीम बनाकर कंपनी उन लोगों को बोरिंग हेतु एक राज्य से दूसरे राज्य में भेजती रहती थी । उनकी टीम 15 दिन पहले पानीपत से मुंबई के थाने व सात दिन बाद थाने से पालघर पहुंची। राम चंदर सुबह के समय एक नीम के पेड़ पर चढ़ कर दातून तोड़ रहे थे कि वही से गिर पड़े ,जिससे वही पर तत्काल उनकी मृत्यु हो गई। साथ के लोगों ने फोन करके घर वालों को इसकी सूचना दी और बॉडी को नजदीकी हॉस्पिटल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने बॉडी को मृत घोषित कर दिया। प्राप्त सूचना पर उनके भाई रामभवन वर्मा व शेर बहादुर वर्मा डेड बॉडी को एम्बुलेंस द्वारा उनके निजी आवास गंगापुर लेकर आए ,जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया गया, पूरे घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है।
के मास न्यूज़ सुल्तानपुर