बेहोश हालत में रोड पर मिला अज्ञात व्यक्ति

0
60

अखण्डनगर/सुल्तानपुर जिले के अखण्डनगर बाज़ार में रोड के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति बेहोश हालत में पड़ा मिला। जिसकी उम्र लगभग 50 साल के करीब बताई जा रही है । यह ब्यक्ति कब से बेहोश है कोई पता नहीं है। जबकि रोज की भांति पुलिस अखण्डनगर बाजार में परेड करते हुए करीब साढ़े तीन बजे बगल से निकल गई। लेकिन पुलिस का ध्यान उस व्यक्ति पर नही पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस जनता की रक्षक होती है, लेकिन रोड किनारे पड़े बेहोस व्यक्ति पर पुलिस की नजर न पड़ना पुलिस की कार्य शैली पर सवालिया निशान पैदा करता है।

वीके अग्निहोत्री
के मास न्यूज़ अखण्डनगर सुल्तानपुर

In