यूपी में तीसरी चरण की वोटिंग ख़त्म,शाम पांच बजे बजे तक औसतन 57.58 प्रतिशत मतदान हुआ है.

0
121

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत राज्य के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक शाम पांच बजे बजे तक औसतन 57.58 प्रतिशत मतदान हुआ है. फाइनल आंकड़ा बाद में जारी किया जाएगा. तीसरे चरण में कुल 627 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है. इनमें 97 महिला प्रत्याशी हैं. निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदान रविवार सुबह 7 बजे शुरू हुआ और छह बजे तक चला. मतदान शांतिपूर्ण ढंग से और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली.चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक तीसरे चरण में हाथरस में 59.00 प्रतिशत, फिरोजाबाद में 57.41, कासगंज में 59.11 प्रतिशत, एटा में 63.58, मैनपुरी में 60.80, फर्रुखाबाद में 54. 55, कन्नौज में 60.28, इटावा में 58.35, औरैया में 57.55, कानपुर देहात में 58.48, कानपुर नगर में 50.76, जालौन में 53.84, झांसी में 57.71, ललितपुर में 67.38, हमीरपुर में 57.90 और महोबा में औसतन 62.02 प्रतिशत मतदान हुआ.

In