आज़मगढ़ के महाराजगंज हमीरपुर गाँव के यादव परिवार ने किया मृत्युभोज का बहिष्कार,मृत्यु भोज असंविधानिक है

0
0

महाराजगंज/आज समाज तमाम पाखंड और कुरितियों से जकड़ा है जिस परिवार मे विपदा आई हो उसके साथ इस संकट की घड़ी मे जरूर  खडे़ हो और तन,मन,और घन से सहयोग करे और मृतक भोज का बहिस्कार करे जिससे देखते हुए डां. परशुराम यादव व समस्त यादव परिवार ने   विजयसेन यादव  देवरिया,उत्तर-प्रदेश समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष है,आपने समाज एक रूढ़िवादी परम्परा का वहिष्कार किया जिसका नाम है- ब्रह्मभोज या बाभनभोज या तेरही भोज मतलब गिद्ध भोज

10 वें दिन जो शुध्दक होता है,शुद्ध करने के बहाने तथाकथित धूर्त लोग हमारे लोगों को मुर्ख बनाने का व्यापार करते है। उसमें महापात्र या महाबाभन द्वारा अपमानित किया जाता है ! भरी समाज के सामने आत्म सम्मान स्वाभिमान को कुचला जाता है ! उसका भी मेरा भाई यादव परिवार ने किया वहिष्कार ! पुरा परिवार साधुवाद का पात्र है माननीय डां. परशुराम यादव,हमीरपुर (भैरव बाबा)आजमगढ़,उत्तर-प्रदेश व पूरा परिवार किया- मृत्युभोज वहिष्कार! उसके बदले में में किया पति विहिन (विधवा नारी) व बुजुर्गो का वस्त्र दान देकर सम्मान ! पूरा परिवार साधुवाद का पात्र है

भारत की प्रथम शिक्षिका महिला राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फूले के जीवन साथी-राष्टपिता ज्योतिबा फूले ने कहा है कि – अगर पढ़- लिखकर भी तुम सच को सच और झूठ को झूठ नहीं लिख पाते हो तो यकीन मानों तुम सबसे बड़े “जाहिल” हो,समाज और इंसान के नाम पर “कलंक” हो इस लिऐ तुरन्त देखें,लिखें,बोलें  सत्य सोधक समाज की स्थापना। जय फूले, जय क्रान्ति यूट्यूब पर जरूर देखें- क्रान्ति ज्योति सावित्रीबाई फूले

आनन्द भारतीय तर्कशील

In