India-Chin Border :पिछले 80 दिन से ज्यादा का समय बीत चुका है जब से भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर तनाव जारी है. 15 जून को गलवान घाटी में चीन की तरफ से जो हरकत हुई उसका भारत ने करारा जवाब दिया. गलवान घाटी में विवाद के बाद से दोनों देश बातचीत के माध्यम से विवाद को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन चीन की नियत पर किसी को भरोसा नहीं है. वह बात तो करता है लेकिन पीछे से धोखा देने की सोच भी रखता है और एक बार फिर से उसने 29-30 अगस्त की रात को भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की. अब तो चीन भारत को गीदड़ भभकी देने पर आतुर हो गया है. चाइनीज मीडिया ग्लोबल टाइम्स में लिखा गया कि युद्ध के हालात में भारत चीन से बुरी तरह से हारेगा. भारतीय और चीनी रक्षा मंत्रियों के बीच शुक्रवार की बैठक को एक सकारात्मक कदम करार देते हुए चीनी मीडिया ने शनिवार को कहा कि सीमा युद्ध की स्थिति में भारत के पास जीतने का कोई मौका नहीं होगा. सत्तारूढ़ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ निकटता से जुड़े ग्लोबल टाइम्स ने शनिवार को संपादकीय में कहा, “हम भारतीय पक्ष को याद दिला रहे हैं कि चीन की राष्ट्रीय ताकत, जिसमें उसकी सैन्य ताकत भी शामिल है, भारत की तुलना में अधिक मजबूत है. हालांकि चीन और भारत दोनों महान शक्तियां हैं, मगर जब युद्धक क्षमता की बात आती है, तो भारतीय पक्ष हार जाएगा. यदि एक सीमा युद्ध शुरू होता है, तो भारत के पास जीतने का कोई मौका नहीं होगा.”
चीन ने भारत को दी धमकी,युद्ध हुआ तो अमेरिका नहि काम आएगा होगी करारी हार
In



