Covid-19 की वजह से लगाया गया लाकडाउन जल्द ख़त्म होगा, तो हो सकता घातक परिणाम-WHO

0
0

NewDelhi:विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दुनिया को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर कोरोना वायरस के कारण लगाई गई पाबंदी जल्द खत्म कर दी गई तो इसके घातक परिणाम हो सकते हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख ट्रेडोस घेब्रेयेसस ने कहा कि कोविड-19 महामारी की मृत्यु दर इन्फ्लुएंजा से 10 गुना अधिक है. उन्होंने जेनेवा में गुरुवार को कोविड-19 पर हुई ब्रीफिंग में कहा, “पूरी दुनिया में इस महामारी से अब तक 13 लाख (1.3 मिलियन) से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 80 हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.”उन्होंने कहा कि वायरस का प्रसार रोकने के लिए पाबंदी बहुत जरूरी है और अगर पाबंदी जल्द खत्म कर दी गई तो इसके घातक परिणाम हो सकते हैं. उन्होंने कहा, “यह महामारी स्वास्थ्य संकट से बहुत अधिक है. इसके लिए पूरी तरह से सरकार के और पूरे समाजक के सहयोग की आवश्यकता है.” उन्होंने कहा कि दुनिया अभी भी उस तबाही की गवाह नहीं बनी है, जो गरीब और अधिक कमजोर देशों में इस महामारी के फैलने से हो सकती है.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें